कौशाम्बी: कौशाम्बी में यक्ष एप के संबंध में गोष्ठी आयोजित,पुलिसकर्मियों को दी गई जानकारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में एएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त थानों के सीसीटीएनएस प्रभारी एवं संबंधित कर्मियों के साथ यक्ष एप के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी के दौरान एएसपी द्वारा यक्ष एप के प्रभावी उपयोग, डाटा की शुद्धता, समयबद्ध प्रविष्टि, तकनीकी त्रुटियों से बचाव तथा एप के माध्यम से कार्य प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।साथ ही सभी सीसीटीएनएस प्रभारियों को निर्देशित किया कि यक्ष एप पर समस्त प्रविष्टियां अद्यतन, सही एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर की जाए, जिससे पुलिस कार्य प्रणाली में दक्षता, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यक्ष एप से संबंधित समस्याओं, सुझावों एवं अनुभवों को साझा किया गया, जिनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।








