कौशाम्बी: कौशाम्बी में भैंस चोरी करने वाले गैंग के 02 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल,05 अन्य साथी भी हुए अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में भैंस चोरी के आरोपियों के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई है,पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हुए है,वही उनके 5 अन्य साथी भी अरेस्ट हुए है।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के महेश प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामलखन यादव निवासी शमशाबाद पुलिस को सूचना दी थी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने मेरी 02 भैंस चोरी कर ली है।घटना के अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी ने टीम गठित की,टीमों ने सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी,तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि भैंस चोरी की घटना से सम्बन्धित आरोपी कोर्राे रोड से गुजरने वाले हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर चारों तरफ से घेराबंदी की गई तभी रोड पर एक मोटर साइकिल व 02 पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिन्हें घेरकर रोकने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने खुद को घिरा हुआ पाकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 02 आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस मुठभेड़ में मो0 सकील पुत्र याकूब निवासी मंसूर नगर कस्बा व थाना मंझनपुर और हबीब उल्ला पुत्र सफर अली निवासी नया नगर कस्बा व थाना मंझनपुर घायल हुए है,वही उनके 5 अन्य साथियों सुरजीत पुत्र अजय निवासी बारा तफरी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी।बड़कू पुत्र फूल चंद्र पटेल निवासी गण बारा तफरी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी।अंसार अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी प्रेम नगर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर।नायाब आलम पुत्र रहमत अली निवासी बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर नगर।मो0 सादान अंसारी पुत्र अब्दुल कादिम निवासी बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर नगर को अरेस्ट किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो भैंस, 02 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 पिकअप व 01 पल्सर बाइक बरामद किया है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कानपुर का मो0 सादान अंसारी जिले के अन्य आरोपियों को निर्देश देता था कि ऐसे किसान जिनकी भैंस सड़क के किनारे बंधी हुई हो और जहां तक गाड़ी आसानी से चली जाती हो उन्हें ही टारगेट किया जाए,जिससे आसानी से भैंसों की चोरी रात को की जा सकती है।उसके निर्देश पर ही यहां के आरोपी भैंस चोरी की घटना को अंजाम देते थे।भैंस चोरी करने वाले गैंग के 7 सदस्यों को आज मुठभेड़ में अरेस्ट किया गया है,यह कौशाम्बी जिले की पुलिस टीम की बड़ी उपलब्धि है।








