प्रयागराज में रेलवे की लापरवाही की भेंट चढ़े मासूम समेत चार किशोर,सुबह उतरता हुआ मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम

प्रयागराज: रेलवे की लापरवाही की भेंट चढ़े मासूम समेत चार किशोर,सुबह उतरता हुआ मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम,

यूपी के प्रयागराज जिले के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव में बुधवार को तालाब में एक मासूम बच्चे सहित चार किशोर का शव उतराया हुआ मिलने से हड़कंप मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुशवां गांव की हैं जहां मिट्टी निकालने के लिए रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे के पानी में डूबकर चार किशोरों की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है,यह सभी कल शाम को पशुओं के लिए चारा लेने गए थे और लापता हो गए थे। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गुरूवार को शव मिलने की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस के सामने ग्रामीण बिफर पड़े। पुलिस ने किसी तरह शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुशवा गांव निवासी प्रदीप के बेटे 10 वर्षीय ढोलू, 12 वर्षीय प्रिंस, राजेश का बेटा 17 वर्षीय करण और संदीप का छह वर्षीय मासूम प्रियांशु उर्फ धुन्नू बुधवार को मवेशियों के लिए चारा लेने की बात कहकर खेत के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नही चला। गुरूवार को अभी बच्चों का शव गांव के बाहर तालाब में मिला। इसे लेकर ग्रामीण अक्रोशित हो गए। लोगों का आरोप था कि रेलवे ने कालोनी बनाने के लिए मिट्टी निकलवाया था। इसके बाद तालाब बना कर छोड़ दिया।

मृतकों के चाचा रंजीत सोनकर ने बताया- मेरे चार भतीजे हैं। मंगलवार शाम को करीब साढ़े 3 बजे से गायब थे। उन्हें रात में 2 बजे तक खोजते रहे, गांव में भी खोजा। मेले में भी जाकर पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। हमारे साथ गांव के लोग भी थे।जब कुछ पता नहीं चला तो घर आ गए। बुधवार सुबह फिर से उन्हें खोजने निकले। करीब 2 किलोमीटर दूर सुबह 9 बजे के आसपास गांव के तालाब के पास कुछ कपड़े मिले और चप्पल मिले तो हम लोगों को शक हुआ।इसके बाद हम लोगों ने गांव से जाल मंगवाया। जब गांव वालों ने जाल लगाया तो बच्चों की लाश मिली। इसमें करन सोनकर, प्रतीक, प्रिंस और प्रियांशु सोनकर का शव मिला।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor