कौशाम्बी: पूर्व सैनिक दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए हुई चर्चा,पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में पूर्व सैनिक दिवस पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति कौशाम्बी के तत्वावधान में कार्यकम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चर्चा की गई,जिसमे पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
भरवारी कस्बे के वशिष्ठ गेस्ट हाउस में शासन के निर्देश एवं पूर्व सैनिक कल्याण समिति कौशाम्बी के तत्वावधान में कार्यकम का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम न्यायिक ओम प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वायु सेना मेडल (गैलंट्री) से सम्मानित ब्रिगेडियर एयर कमोडोर प्रवीण कुमार शर्मा शामिल हुए।इस दौरान पूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम न्यायिक ओम प्रकाश ने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि किसी भी पूर्व सैनिक को यदि कोई समस्या आती है तो वह सीधे उनसे मिलकर अपनी समस्या रख सकता है,प्राथमिकता के आधार पर उस समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायण स्वरूप अस्पताल प्रयागराज के संस्थापक डॉक्टर राजीव सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए कार्य करना और उनके स्वास्थ्य की रक्षा और देखभाल करना उनके लिए गौरव की बात है,उनका संस्थान सदैव पूर्व सैनिकों के लिए खुला हुआ है।
जिलाध्यक्ष दशरथ करवरिया ने कहा कि सैनिक जब बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी करता है तो वह देश के लिए अपना परिवार तक छोड़ देता है,वही उसके रिटायर होने के बाद उनको होने वाली समस्याओं एवं उनकी मदद के लिए इस संस्था का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सैनिक रिटायर होकर कौशाम्बी जनपद में आए तो उससे संपर्क स्थापित कर उसे संस्था में जुड़ने का आग्रह किया जाए, उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को जहा कही भी कैसी भी आवश्यकता हो वह उनसे अथवा उनके किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर सकता है।
इस दौरान वशिष्ठ गेस्ट हाउस के मालिक गौरव करवरिया ने कहा कि उनका गीत हाउस आज से पूर्व सैनिकों के लिए समर्पित किया जाता है,वह किसी भी समय इसका उपयोग अपने कार्यक्रम के लिए कर सकते है।
इस दौरान वायु सेना मेडल (गैलंटी) विभूषित ब्रिगेडियर एयर कमोडोर प्रवीण कुमार शर्मा,संस्थापक अध्यक्ष शारदा प्रसाद वर्मा,हवलदार नथन पाल,नायक दिलीप सोनी,सूबेदार सुनील कुमार मिश्रा,सूबेदार राजमन,वयोवृद्ध पूर्व सैनिक जय नारायण मिश्रा,अश्वनी कुमार पांडे सहित तमाम पूर्व सैनिक मौजूद रहे।








