कौशाम्बी: डीएम ने निर्माणाधीन गेट कम्पलेक्स,टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेन्टर एवं बौद्ध थीम पार्क का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने ग्राम-कोसम इनाम उपरहार, कौशाम्बी में निर्माणाधीन गेट कम्पलेक्स, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेन्टर एवं बौद्ध थीम पार्क का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान मौके पर निर्माण कार्य होते हुए न पाए जाने तथा मौके पर लेबर व कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कार्मिक के उपस्थित न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट किया। जिस पर बताया गया कि मकर संक्रान्ति का त्यौहार होने के कारण लेबर नहीं आए हुए है। उन्होंने पर्यटन अधिकारी एवं सहायक अभियंता यू.पी.पी.सी.एल. से दूरभाष पर वार्ता कर कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कराया जाय।
उन्होंने सहायक अभियंता से गेट कम्पलेक्स, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेन्टर एवं बौद्ध थीम पार्क का निर्माण कार्य लम्बित पाए जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि एडीएम न्यायिक, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. व वरिष्ठ कोषाधिकारी की टीम गठित कर निर्माण कार्य की प्रगति व निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉच कराकर आख्या उपलब्ध कराई जाय।








