सीडीओ ने पाली हाउस में की जा रही शिमला मिर्च की खेती का किया निरीक्षण,ऑर्गेनिक एवं संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी: सीडीओ ने पाली हाउस में की जा रही शिमला मिर्च की खेती का किया निरीक्षण,ऑर्गेनिक एवं संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने विकास खंड मूरतगंज के ग्राम-कासिया में निर्मित पाली हाउस का भ्रमण किया।किसान श्रेय मल्होत्रा ने सीडीओ को अवगत कराया कि उनके द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पाली हाउस का निर्माण कराया गया है। जिसकी कुल लागत 48 लाख रुपये है, जिसमें उद्यान विभाग द्वारा 20 लाख रुपये की अनुदान धनराशि उपलब्ध कराई गई। पाली हाउस में क्लाइमेट कंट्रोल, ड्रिप सिस्टम एवं फॉगर की सहायता से शिमला मिर्च की खेती की जा रही है, जिससे उन्हें अल्प अवधि में लगभग 12 लाख रुपये की आय अर्जित हुई है।

सीडीओ ने जिला उद्यान अधिकारी को ऑर्गेनिक एवं संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक कृषकों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम कासिया में कृषक प्रतीक श्रीवास्तव के यहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत स्थापित मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम का भ्रमण किया। कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि इस पद्धति से उत्पादन में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि तथा लगभग 80 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor