कौशाम्बी: विवाहिता की हत्या करने वाले पति और ससुर अरेस्ट,पुलिस ने भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव में 14 जनवरी को विवाहित रंजना देवी को पीट-पीट कर उसकी हत्या करने वाले उसके पति और ससुर को थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और अदालत में पेश किया है जहां से पिता पुत्र को जेल भेज दिया गया है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव की रंजना देवी की शादी 5 वर्षों पहले चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र राम प्रताप के साथ हुई थी, लेकिन पति दिलीप का पड़ोस की एक युवती से संबंध था, जिसका रंजना विरोध करती थी और इसी विरोध के चलते 14 जनवरी को रंजना को मौत के घाट उतार दिया गया।
विवाहिता के भाई ब्रिजेन्द्र कुमार पुत्र रामलाल निवासी नसीरपुर थाना संदीपनघाट ने थाना पुलिस को सूचना दी कि मेरी बहन को ससुराल जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था, दहेज न मिलने पर ससुरालीजनों द्वारा मारकर रस्सी से लटका दिया गया है थाना चरवा पर मुकदमा दर्ज किया गया था, चरवा थाना पुलिस ने आरोपी पति दिलीप कुमार पुत्र राम प्रताप व ससुर राम प्रताप पुत्र स्व0 राम कुंवारे को अरेस्ट किया और विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा गया है जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।








