कौशाम्बी: भेड़ चराते समय ट्रेन से कटकर युवक और दो भेड़ों की मौत,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भेड़ चराते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक और दो भेड़ों की मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।मृतक की शिनाख्त कैलाश पाल पुत्र गुरु प्रसाद निवासी भैला मकदुमपुर थाना करारी के रूप में हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नौडिया के पास की है जहा एक युवक रेलवे लाइन एक किनारे अपनी भेड़ों को चरा रहा था,तभी अचानक ट्रेन आ गई और भेड़ रेलवे लाइन की तरफ चली गई,युवक भेड़ों को हांकने लगा तभी वह और उसकी दो भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गए,जिससे दो भेड़ों सहित युवक की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
घटना की सूचना पर रेलवे और कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।








