कौशाम्बी: मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की विशेष अभियान की तारीख निर्धारित,देखिए कब चलेगा अभियान,
यूपी के कौशाम्बी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां (फार्म-6, 7 एवं 8) प्राप्त करने की चार विशेष अभियान की तारीख 17 जनवरी 2026 (शनिवार), 18 जनवरी, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2026 निर्धारित की गयी हैं। निर्धारित तिथियों में जनपद के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (251-सिराथू, 252-मंझनपुर एवं 253-चायल) के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि आयोजित विशेष अभियान की तिथियों में अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों में उपस्थित होकर आलेख्य रूप से प्रकाशित की गई निर्वाचक नामावली का अवलोकन करते हुये यदि कोई कमी प्रदर्शित हो रही है तो उस कमी को दूर करने के लिए आवश्यक (फार्म-8, घोषणा पत्र सहित) एवं नाम सम्मिलित कराने के लिए (फार्म-6, घोषणा पत्र सहित) तथा नामों के अपमार्जन के लिए (फार्म-7) सम्बन्धित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को प्राप्त कराया जाय।








