स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ सेमीनार

कौशाम्बी: स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ सेमीनार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के तत्वावधान में महान दार्शनिक, समाज सुधारक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों, आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा0 राकेश कुमार शुक्ला सह आचार्य व विभागाध्यक्ष एनाटामी द्वारा बताया गया कि स्वामी विवेकानन्द सिर्फ एक सन्यासी नही थे वल्कि वे युगद्रष्टा, राष्ट्र निर्माता और युवाओ के प्रेरणा श्रोत थें।

प्रधानाचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” आज भी युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके विचार युवाओं को नैतिक मूल्यों, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

महाविद्यालय के वित्त नियंत्रक रवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा, “यदि युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता एवं शिक्षा वह है जो मनुष्य के भीतर निहित पूर्णता को बाहर लाए। इसके बाद मुख्य वक्ता मनोज कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का सबसे बड़ा संदेश था “जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नहीं कर सकते। स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा ही सच्ची सफलता का मार्ग है।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को सुदृढ़ करना रहा। अंत में सभी उपस्थितजनों ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने तथा एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में डा0 सौरभ कृष्ण मिश्र उप प्रधानाचार्य डा0 अरिन्दम चक्रवर्ती, डा0 अंकित कुमार तिवारी, डा0 संदीप कुमार डा0 अरूण पाण्डेय महाविद्यालय में कार्यरत सीनियर रेजीडेण्ट, जूनियर रेजीडेण्ट एवं कर्मचारी व एम0बी0बी0एस0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor