बाबा TVS में 77वें गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के बाद 77 नई बाईकों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

कौशाम्बी: बाबा TVS में 77वें गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के बाद 77 नई बाईकों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा TVS के डायरेक्टर अमित केसरवानी ने एक शानदार पहल की है। इस अवसर पर बाबा टीवीएस के तत्वावधान में 77 नई बाईकों से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसने क्षेत्रवासियों में राष्ट्रभक्ति का उत्साह भर दिया।

तिरंगे से सजी गाड़ियों का यह काफिला शहर के बाबा टीवीएस गिरछा से भरवारी के मुख्य मार्ग से गुज़रा। इस दौरान “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से माहौल देशभक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय एकता, गर्व और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करना रहा।

इस आयोजन में बाबा टीवीएस के डायरेक्टर अमित केसरवानी, कपिल केसरवानी, के साथ अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor