कौशाम्बी: NHAI एवं क्यूब रूट्स फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर स्कूल की 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,छात्राओं ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज टोल प्लाजा पर सामुदायिक विकास कार्यक्रम ‘सर्वांगीण अभियान’ के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की प्रेरणा एवं क्यूब रूट्स फाउंडेशन के सौजन्य से एक कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर 25 छात्राओं को साइकिल वितरित की।इस दौरान छात्राओं को स्वयं एवं उनके परिजनों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परियोजना कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू), प्रयागराज के परियोजना निदेशक एस.के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की पहल अत्यंत सराहनीय है।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण प्रमुख अभिषेक यादव ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि हमारी कंपनी ने अपने दस वर्ष पूरे होने पर जहा एक ओर हाइवे के निर्माण के दौरान तमाम पेड़ काटे जाते है,वही हमारी कंपनी पेड़ो को लगाने और हरियाणी लाने का कार्य कर रही है,हम लोगों ने अब तक हजारों लाखों पेड़ लगा चुके है।
कार्यक्रम के दौरान कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी, उन्होंने छात्राओं को साइकिल चलते समय अपने बांए से चलने ,सुरक्षित रहने और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने,चार पहिया चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं सुरक्षित गति तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से गरीब बच्चियों को बहुत सहयोग मिलेगा।कार्यक्रम के दौरान शिक्षक, छात्राएं, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर कोखराज–हंडिया एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख उदयभान सिंह, वरिष्ठ प्लाज़ा प्रबंधक (हंडिया) शशि भूषण द्विवेदी एवं नवीन यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (सड़क सुरक्षा) अभिषेक कुमार,पर्यावरण प्रमुख अभिषेक यादव,कोखराज टोल प्रबंधक अनूप पांडेय प्लाजा भी उपस्थित रहे।








