कौशाम्बी
ज़िला अस्पताल में कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कम्प,
ज़िला अस्पताल में एक ज़हरीला साँप निकलने से हड़कम्प मच गया। डियूटी पर रहे होमगार्ड की नज़र जैसे ही साँप पर पड़ी, तो उसने लोगो को आगाह किया। साँप देख लोगो मे अफ़रातफ़री का माहौल हो गया। कुछ लोग सांप देखने के लिये वही खड़े हो गए। उनमे से एक दो लोगो ने पास जाने की कोशिश की तो, वह उसकी तरफ जम्प मारा। जिससे लोग डर कर दूर भाग रहे थे। वही पर खड़े एक व्यक्ति ने लकड़ी की डंडे से साँप को दूर फेक दिया। जिसके बाद साँप अस्पताल की बिल्डिंग में घुसकर ग़ायब हो गया। बताया जा रहा हैं कि गेट पर खड़ी एक स्कूटी से ये साँप निकला था। और अस्पताल के अंदर जाने का प्रयास कर रहा था तभी होमगार्ड ने लोगो को आगाह कर दिया।









