कौशाम्बी: नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले का नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में क्षेत्रीय एवं राज्य स्तर पर बच्चों को प्रोत्साहित करता रहा है। विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं ने अलग-अलग फील्ड में अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, उनके इस अद्वितीय प्रतिभा के लिए उनको उस क्षेत्र से संबंधित सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और जिन बच्चों ने अपने-अपने एक्टिविटी के अनुसार जितने पॉइंट्स प्राप्त किए होंगे उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
बच्चों ने ये प्रमाण पत्र विज्ञान कला आर्ट पेंट का खेल बच्चे तथा उनकी माता-पिता को ट्रॉफी से सम्मान का कार्यक्रम आगामी फाऊंडेशन डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम में मंच से सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय के डायरेक्टर अभिजीत कुमार और प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित चौरसिया एवं अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में सभी बच्चों को उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।








