कौशाम्बी: नगर पालिका भरवारी के पल्हाना गंगा स्नान घाट पर स्वच्छ बसन्त अभियान के अंतर्गत चला विशेष सफाई अभियान,की गई गंगा स्नान घाट की सफाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में वार्ड नंबर 19 धर्मराज नगर स्थित पल्हाना गंगा स्नान घाट पर शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत स्वच्छ बसन्त अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान गंगा घाट एवं आसपास के क्षेत्र की विशेष सफाई की गई, कचरा एकत्रित किया गया, प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट को हटाया गया तथा घाट को स्वच्छ, सुंदर एवं पवित्र बनाने का प्रयास किया गया।
ईओ राम सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि बसन्त के आगमन के साथ हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ एवं सुंदर बने, गंगा माँ के इस पावन घाट को स्वच्छ रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है,जिसके लिए स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत स्वच्छ बसन्त अभियान चलाया गया है,जिसमें गंगा घाट की सफाई कराई गई है,जिससे स्वच्छ वातावरण में माघी पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य फल प्राप्त कर सके।यह कार्य नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारियों, सफाई कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से ही संपन्न और संभव हो पाया है।








