कौशाम्बी: पुलिस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय में एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा एवं राष्ट्रसेवा के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान एसपी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।








