कौशाम्बी: SDM ने पंचायत मतदाता सूची वृहद पुनरीक्षण में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची वृहद पुनरीक्षण-2025 से सम्बन्धित विकासखण्ड मंझनपुर, सरसवां व कौशाम्बी के बूथ लेबिल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों की समीक्षा बैठक सम्बन्धित विकासखण्ड कार्यालय में एस०पी० वर्मा एसडीएम मंझनपुर द्वारा आहूत की गयी।
विकासखण्ड मंझनपुर के सम्भावित डुप्लीकेट मतदाता 37510, विकासखण्ड कौशाम्बी के संभावित डुप्लीकेट मतदाता 41477 व विकासखण्ड सरसवां के संभावित डुप्लीकेट मतदाता 38963 के सत्यापन को ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही नियुक्त सभी बी०एल०ओ० को पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।








