कौशाम्बी: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध डेयरी पर की छापेमारी,सप्लाई के लिए के रहे दूध का सैंपल लेकर थमाया नोटिस,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ अमित पाल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने दूध के संबंध में विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की,टीम ने बैरागीपुर बसुहार स्थित अन्नपुर्णा डेयरी से मिश्रित दूध का नमूना लिया। आठ ही साथ डेयरी की कलेक्शन सेंटर द्वारा भेजे जा रहे मिश्रित दूध का भी नमूना लिया। डेयरी में पाई गई कमियों पर संबंधित डेयरी को नोटिस भी थमाया है।
खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार व अरविंद कुमार सिंह शामिल रहे।








