कौशाम्बी
केरल प्रदेश के राज्यपाल आरिफ अहमद खान कौशाम्बी जिले के सैय्यद सरावा गांव पहुचे।उन्होंने शेख अबू सईद उर्फ अबू मियां के मदरसे में अबू मिया से मुलाकात की।सैय्यद सरावा स्थित दरगाह में राज्यपाल ने जाकर सजदा किया ।राज्यपाल को अबू मिया ने अंगवस्त्र पहनाकर अभिवादन किया।उसके पश्चात राज्यपाल प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए जहा से प्लेन द्वारा वह केरल के लिए रवाना हो गए।








