सुलतानपुर
बच्चे के स्कूल बैग से सांप निकलने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद सांप को मारा गया,
यूपी के सुलतानपुर में एक सरकारी स्कूल में उस समय अफरातफरी का माहौल देखने को मिला जब एक छात्र के बैग से 3 फिट लंबा सांप निकल आया। गनीमत ये रही कि बैग से निकला सांप छात्र को नुकसान पहुंचाता उससे पहले शिक्षकों ने उसे मार गिराया। तब जाकर वहां सभी ने राहत की सांस ली। प्रकरण जिले के दोस्तपुर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोसैसिंहपुर प्रथम का है।
जानकारी के अनुसार इसी स्कूल में गोसैसिंहपुर गांव निवासी दीवांशू (छात्र कक्षा तीन) पढ़ता है। रोज की तरह वह बैग लेकर सुबह स्कूल पहुंचा और प्रार्थना के बाद सभी बच्चे अपनी कक्षाओं में बैठ रहे थे तो दीवांशू भी अपनी कक्षा में बैठने के लिए गया। उसने जैसे ही बैग फर्श पर रखा उसके बैग से करीब तीन फिट लंबा एक चितकबरा सांप निकलकर भागने लगा। सांप देखकर क्लास में बैठे बच्चों के साथ शिक्षक भी खौफजदा हो गए। जैसे ही इसकी खबर अन्य कक्षाओं में पहुंची तो पूरे विद्यालय में अफरातफरी मचा गई।
तत्काल प्रधानाध्यापक अनिल उपाध्याय ने शिक्षकों की मदद से सूझबूझ का परिचय देते हुए डंडे से सांप को मार गिराया। हैरत की बात यह रही कि घर से ही बैग में सांप लेकर विद्यालय पहुंचने वाले छात्र को सांप ने कोई नुकसान नही पहुंचा। प्रधानाध्यापक अनिल उपाध्याय ने बताया कि बैग पुरानी होने की वजह से उसकी चैन खराब थी। जिसकी वजह से सांप बैग के अंदर घुस आया। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से बच्चों के बैग, कपड़े व जूते को अच्छी तरह से देखने के बाद ही उन्हें स्कूल भेजने की अपील की है।








