कौशाम्बी
“द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ” के तृतीय दिवस एसपी राधेश्याम के निर्देशन में यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी एवं यातायात पुलिस की टीम तथा पीटीओ परिवहन महेंद्र पांडे एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पाल चौराहा, मंझनपुर, ओसा चौराहा, टेवा तिराहा, हिनौता एवम सरसवा आदि स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान दोपहिया पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, ईयर फोन का प्रयोग करने वाले, मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वाले, ध्वनि प्रदूषण यंत्रों का प्रयोग करने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन कार्यवाही करते हुए 125 दोपहिया और चार पहिया वाहनों का ई चालान किया गया तथा मौके पर पांच वाहन चालकों से ₹2500 का जुर्माना वसूल किया गया तथा यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।









