डीएम ने अधिकारियों को कैम्प लगाकर ई-श्रम पोर्टल पर लाभार्थियों के पंजीकरण कराने के दिये निर्देश

कौशाम्बी

डीएम ने अधिकारियों को कैम्प लगाकर ई-श्रम पोर्टल पर लाभार्थियों के पंजीकरण कराने के दिये निर्देश,

डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला श्रम बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है, जिसके द्वारा आधार के साथ असंगठित कामगारों का राष्ठ्रीय डेटावेस तैयार किया जायेगा। इसमें नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप परिवार का विवरण इत्यादि होंगे। कामगारों का इष्टतम लक्ष्य प्राप्त किया जा सके और उन तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार किया जा सके, यह असंगठित कामगारों का अब तक का देश का पहला राष्ट्रीय डेटावेस है। उन्होने बताया कि कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच हों ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा जनपद के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन का लक्ष्य 01 लाख, 33 हजार निर्धारित किया गया है, जिनमें से अभी तक 11 हजार 236 पंजीकरण हो चुका है। उन्होने बताया कि जनपद में आशा वर्कर्स, ऑगनबाड़ी, खेतिहर मजदूर, खुदरा व्यापारी, कर्मकार, स्वयं सहायता समूह कर्मकार, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, मनरेगा वर्कर्स एवं शौचालय योजना के लार्भाथयों का पंजीकरण किया जाना है।


डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 04 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक रोस्टर वाईज विकास खण्डों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कैम्प लगाकर सीएससी के माध्यम से लाभार्थियों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने सहायक श्रमायुक्त को तहसील दिवस के अवसर पर तहसीलों में भी कैम्प लगाकर पंजीकरण कराने के निर्देश दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor