समाजवादी योग संदेश यात्रा के माध्यम से सपा कार्यकर्ताओं को फिट रहने के बताये गये तरीके

कौशाम्बी

समाजवादी योग संदेश यात्रा के माध्यम से सपा कार्यकर्ताओं को फिट रहने के बताये गये तरीके,

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर नगर पालिका परिषद भरवारी में समाजवादी योग संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। योग संदेश यात्रा में योग गुरू आचार्य अजय कुमार पाठक महाराज ने उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को योग क्रिया के माध्यम से फिट रहने के तरीके बताएं।

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव, वरिष्ठ सपा नेता कैलाश चंद्र केसरवानी, गुलाम हुसैन, चंद्र बली पटेल, चरनजीत यादव, संतोष केसरवानी, आनंद मोहन पटेल, तुषार केसरवानी, भोला सिंह पटेल, भैय्या लाल पाल, लवकुश मौर्या, लवलेश यादव, चंदन यादव, सुमित पांडे, मुकीद अहमद, उधोश्याम यादव, इरफान राइन, कुशल पटेल सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor