कौशाम्बी
नगर पालिका परिषद भरवारी में 100 लाभार्थियों को दी गयी पीएम आवास की चाभी
नगर पालिका भरवारी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 100 लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी 75 जनपदों से चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद किया गया। इस समारोह का नगर पालिका परिषद भरवारी के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 100 लाभार्थियों को नगर पालिका भरवारी सभागार में उनके घरों की चाबी वितरित की गयी। कार्यक्रम नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।








