कौशाम्बी
आधा किलो आटा के लिए भाई ने की भाई की हत्या,हत्यारा भाई फरार,
कौशाम्बी ज़िले के करारी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं। महज़ आधा किलो आटे के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में चाकू से कई वार कर दिया। चीख़-पुकार सुनकर मौक़े पर पहुचे लोगो ने किसी तरह घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाज़ुक देख डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफ़र कर दिया। जहा इलाज़ के दौरान बड़े भाई की मौत हो गयी। घटना करारी थाना क्षेत्र के चक हिंगुई गाँव की हैं।
करारी कस्बे के चक हिंगुई गांव का मेराज अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है। जबकि मेराज की मां छोटे बेटे बबलू के साथ रहती है।शुक्रवार की दोपहर मेराज ने मां पर आटा चोरी का आरोप लगाते हुए उलाहना दिया। जिसका बबलू ने विरोध किया। इससे नाराज बबलू ने मेराज पर चाकू से ताबड़ तोड़ कई वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा ।तड़पता देख बबलू मौके से फरार हो गया। उधर मेराज को लहूलुहान देख परिवार के लोग घबड़ा गए। आननफानन इलाज के लिए एंबुलेंस से मेराज को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया है। जहां पर इलाज़ के दौरान मेराज़ की मौत हो गयी। मृतक की पत्नी यास्मीन बनो की तहरीर पर करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया।
प्लास्टिक की काली पन्नी डाल कर अपना गुज़र-बसर करने वाला बबलू अचानक इतना उग्र हो जाएगा किसी को इसका एहसास तक नही था। आस-पास रहने वाले लोगो के अनुसार आर्थिक तंगी के चलते खाने-पीने की चीज़ों को लेकर आए दिन दोनो के बीच झगड़ा होता रहता था।जिसके चलते मेराज़ घर छोड़कर बगल में ही स्थित ससुराल में ही रहने लगा। लेकिन उसका यहां आना जाना लगा रहता था। दोनों भाई मजदूरी कर परिवार का पेट भरते थे। मजदूरी में महज़ इतना ही पैसे मिलता था जिससे रोज़ राशन ला कर पेट की आग बुझाई जा सके। जिस दिन मजदूरी का काम नही मिलता था, उस दिन राशन को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो जाता था। किसी दिन आलू, टमाटर तो किसी दिन आटा चोरी का आरोप लगा कर विवाद होता था। लेकिन शुक्रवार को इस झगड़े ने शक्ल बदल ली और नतीजा मौत तक आ पहुंचा ।