कौशाम्बी का ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध आज,राम और रावण की सेना लड़ेगी लाइव कुप्पी युद्ध

कौशाम्बी

कौशाम्बी का ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध आज,राम और रावण की सेना लड़ेगी लाइव कुप्पी युद्ध,

कौशाम्बी जिले की सिराथू तहसील के दारानगर का ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध आज होगा,कुप्पी युद्ध की यह परंपरा पिछले 242 वर्षों से चली आ रही है।इस युद्ध मे राम और रावण सेना के बीच लाइव कुप्पी युद्ध होता है।राम और रावण की सेना के बीच होने वाले लाइव कुप्पी युद्ध देखने के लिए अलग-अलग जिलों और प्रदेशों से लोग आते है और युद्ध और मलिक आनंद उठाते है।विजय दशमी के दिन चार चरणों में राम और रावण सेना के बीच लाइव कुप्पी युद्ध होता है।एका दशी के दिन तीन चरणों मे राम और रावण सेना के बीच कुप्पी युद्ध होता है।उसके बाद राम की सेना रावण की सेना से युद्ध जीत जाती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor