कौशाम्बी
तनाव प्रबन्धन विषय पर आनलाइन व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन
भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी कौशांबी द्वारा मिशन-शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत तनाव प्रबन्धन विषय पर आनलाइन व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर रूबी चौधरी ने किया और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामना व्यक्त की । डॉ शर्मिष्ठा गुप्ता साइकोलॉजिस्ट एवं साईकोथिरेपिष्ट ने तनाव के कारणों उनके निदान के उपायों और परिवार के सहयोग की विस्तृत चर्चा की । मिशन शक्ति कार्यक्रम की समन्वयक एवं भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी कौशाम्बी की रसायन विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. नीति मिश्रा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया । डॉ लक्ष्मीकांत मिश्रा सहायक प्राध्यापक गणित विभाग ने कार्यक्रम के अंत में वेबीनार की मुख्य वक्ता और समस्त प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही तकनीकी संचालन भी किया।








