उत्तर प्रदेश
आतंक का पर्याय साढ़े 5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर,
यूपी के चित्रकूट के जंगलों से बड़ी खबर आ रही है।चित्रकूट सहित यूपी और एमपी में आतंक का पर्याय रहे यूपी सरकार द्वारा 5 लाख और एमपी सरकार द्वारा 50 हजार का ईनामी डकैत गौरी यादव STF के साथ मुठभेड़ में मारा गया।ADG STF अमिताभ यश के नेतृत्व में बड़ी मुठभेड़ हुई है।शनिवार की भोर में डकैत गौरी यादव एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया ,डकैत गौरी यादव के पास से AK-47 सहित कई हथियार भी बरामद हुए है।एसटीएफ कार्यवाई में जुटी हुई है।








