कौशाम्बी की चौथी तहसील का गठन जल्द,भरवारी के नाम से बनेगी तहसील,शासन ने मांगी रिपोर्ट

कौशाम्बी,

कौशाम्बी की चौथी तहसील का गठन जल्द,भरवारी के नाम से बनेगी तहसील,शासन ने मांगी रिपोर्ट,

कौशाम्बी जनपद की 3 तहसीलो (मंझनपुर, सिराथू,चायल) के अलावा भरवारी के नाम से एक अलग तहसील बनाये जाने का शासन ने  निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।तीनो तहसीलो के कुछ कुछ भाग काटकर भरवारी के नाम से नई तहसील के गठन किये जाने का शासन ने निर्णय लिया है,शासन के आदेश एवं डीएम के निर्देश पर तीनो तहसीलो के एसडीएम से आख्या मांगी गई है।जल्द ही भरवारी के नाम से नई तहसील की सौगात कौशाम्बी जनपद को मिलेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor