कौशाम्बी,
दलालो की गिरफ्त में डीएपी क्रय विक्रय केंद्र,किसान परेशान,
धान की फसल कटने के बाद गेंहू,आलू,सरसो,चना सहित अनेक फसलो की बुआई का समय चल रहा है। ऐसे में किसानों को डीएपी यूरिया खाद की बहुत अधिक आवश्यकता है।लेकिन किसानों को डीएपी सुलभता से नही मिल पा रही हूं जिसके चलते किसानों को दिन दिन भर लाइन लगाने के बाद भी खाद नह मिल पाती और वापस जाना पड़ रहा है। भरवारी साधन सहकारी समिति पर किसानों को आवश्यकता अनुसार डीएपी, एनपीके और यूरिया लेने के लिए लाइनें लगानी पड़ रही हैं।भरवारी मे डीएपी का वितरण शुरू है, लेकिन दलाल सक्रिय है जिसके चलते किसानों को पहले तो डीएपी नही मिल रही है और अगर मिलती है तो 1200 रुपये की बजाय किसानो को 1210 रुपये में मिल रही है।जिसके लिए किसानो ने हंगामा भी किया।

किसान अजय कुमार,हरिओम पांडेय, रामबाबू आदि ने बताया कि कई कई दिनों से आ रहे है लेकिन खाद नही मिल रही वही 10 रुपए बोरी अधिक ले रहे है।किसानों ने हंगामा कर कहा कि सचिव की जगह कोई दलाल बैठ कर खाद का वितरण कर रहा है और मूल्य से अधिक लेकर खाद दे रहे हैं I








