कौशाम्बी,
विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मेगा शिविर का आयोजन,महिलाओ को किया गया जागरूक,
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ब्रजेश कुमार मिश्रा के निर्देश के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सम्राट उदयन सभागार में मेगा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्वलित कर किया।

मेगा शिविर का संचालन प्रधान सहायक हरिशंकर यादव ने किया।मेगा शिविर में शासन द्वारा जनसामान्य की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया गया।शिविर में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों से संबंधित विषय के बारे में जानकारी दी गई।प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला उत्पीड़न विषय से संबंधित घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न एवम अन्य विषयों पर जानकारी दी।सीडीपीओ रेनू वर्मा ने महिलाओं को जागरूक किया।

शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ,प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला प्रोबेशन अधिकारी,बाल विकास अधिकारी,सभी ब्लॉक की सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया,एनजीओ,समाजसेवी एवम महिलाये मौजूद रहीं।








