भाजपा पिछड़ी जाति के डिप्टी सीएम को स्टूल पर बैठाकर उनकी औकात बताने का काम करती है:इंद्रजीत सरोज

कौशाम्बी,

भाजपा पिछड़ी जाति के डिप्टी सीएम को स्टूल पर बैठाकर उनकी औकात बताने का काम करती है:इंद्रजीत सरोज

यूपी के कौशांबी जिले में समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा विभिन्न जगहों से होती हुई रविवार को कौशांबी जनपद के मंझनपुर विधानसभा के मेडरहा बाग में पहुची। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज़ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जनता बेहाल हैं, महगाई चरम पर हैं, अन्याय, अत्याचार चरम पर हैं, किसानों को टायरों के नीचे रौंदा गया है।प्रधानमंत्री द्वारा तीनो कृषि कानून वापस लेना किसानों की जीत है लेकिन भाजपा के कह देने से यह कानून वापस नही हो जाता है उन्हें इसके लिए संसद में बिल लाना पड़ेगा और लोकसभा और राज्यसभा में भी पास कराना पड़ेगा।इंद्रजीत सरोज ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की रथ यात्रा की सफलता से मोदी घबराहट में हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा वालो ने सपा काल मे बनाई गई सड़को और पुलों का दोबारा से उद्घाटन कर रहे है।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सेतु निगम,पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री है और पिछले 5 सालों में महिला घाट पर पुल का निर्माण नही करा सके और दुसरे पुल का शिलान्यास कर रहे है।भाजपा के कई मन्त्री, विधायक और बड़े नेता सपा के संपर्क में है जल्द ही भाजपा का एक बड़ा धड़ा टूटकर सपा में शामिल होगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor