कौशाम्बी,
अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाई,10 कुंतल लहन कराया नष्ट,20 लीटर अवैध शराब बरामद,
एसपी राधेश्याम के निर्देश पर अवैध रूप से निर्मित शराब के खिलाफ में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई गाँव के खरका पर गांव में छापा मारकर पुलिस ने 20 लीटर शराब बरामद किया और 10 कुंतल लहन नष्ट कराया।पुलिस ने ग्राम प्रधान और अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों और जनसामान्य को अवैध, नकली, सस्ती शराब के सेवन से जनसामान्य को होने वाली हानियों तथा उक्त से संबंधित अपराध में आबकारी विभाग के अद्यतन अधिनियमों व प्राविधानित दंड के विषय में जागरूक किया तथा गांव में यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना तत्काल आबकारी विभाग और पुलिस को देने के लिए कहा।जिससे शराब से होने वााली घटनाओ को रोका जा सके।