जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम एवम वाद विवाद प्रतियोगिता

कौशाम्बी,

जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम एवम वाद विवाद प्रतियोगिता,

यातायात माह नवंबर 2021 के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय, टेवा में कक्षा 8 से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा विषयों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विज्ञान वर्ग कक्षा 11 के छात्र- अमन, शिवम, सचिन, पुष्पराज, इंद्रजीत आदि छात्रों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं यातायात गीतों की प्रस्तुति दी। संगीत शिक्षक सात्विक मालवीय  के वाद्य यंत्रों की धुन पर कक्षा आठ की छात्रा वाणी द्वारा यातायात विषय पर स्वनिर्मित बहुत ही सुंदर कविता का वाचन किया गया। छात्र एवं छात्राओं को दो वर्गों में बांट कर “यातायात नियमों का पालन क्यों है जरूरी” विषय पर सामूहिक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के द्वारान प्राचार्य  विमल मिश्रा, उप प्राचार्य विजयलक्ष्मी, मंच संचालक प्रवक्ता राजेश्वर द्विवेदी, प्रवक्ता खुर्शीद अहमद, नरेंद्र कुमार पांडे सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य तथा प्रभारी निरीक्षक यातायात रविंद्र त्रिपाठी सहित यातायात पुलिस टीम  के पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।जिनके द्वारा यातायात जागरूकता विषयों एवं सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के विषयों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए तथा छात्रों को जागरूक होकर उनका अनुसरण किए जाने एवं समाज में जागरूकता को प्रचारित प्रसारित किए जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात संकेतक एवं यातायात जागरूकता विषयक पंपलेट का वितरण किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor