कौशाम्बी
अत्यधिक ठंड को देखते हुए एआरटीओ शंकर जी सिंह के नेतृत्व में ओसा मंडी में करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया।
एआरटीओ शंकर जी सिंह के नेतृत्व में टैक्टर और तीन पहिया वाहनों में रिफलेक्टर लगाया गया। मोटर मालिक एवं चालको को ट्रेक्टर ट्राली को रॉड पर न खड़ा करने तथा वाहन की ऊंचाई से अधिक सामान न लादने हेतु समझाया गया।इसमें ट्रैक्टर ट्राली के अतिरिक्त पिकप वैन और ट्रकों में में परवर्ती टेप लगाया गया।जिससे जनमानस को जागरूक कर सहयोग के साथ दुर्घटनाओं पर विराम लग सके।इस कार्य ओसा मंडी सचिव के साथ प्रदीप साहू,प्रदुम्न शुक्ल इत्यादि लोगो ने सहयोग किया।