तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा ,चालक की मौत ,एक अन्य घायल,
मंझनपुर कोतवाली इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के भदवां निवासी गुलाब चंद्र व रवि ट्रैक्टर से देवखरपुर लकड़ी लादने जा रहे थे जैसे ही वो लोग देवखरपुर नहर के पास पहुंचे अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे गुलाब चंद्र की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं रवी गंभीर रूप से घायल हो गया ।आसपास रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को कर दोनो को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने गुलाबचंद को मृत घोषित कर दिया। वही रवि का इलाज हो रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इसकी सूचना पुलिस ने जैसे ही मृतक के घर में दी तो वहां कोहराम मच गया।








