कौशाम्बी,
सपा ,बसपा,कांग्रेस और वोटकटवा दल सब मिलकर भी चुनाव लड़ेंगे तो भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है;केशव प्रसाद मौर्य,
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी पहुचे जहां कार्यकर्ताओ ने डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया,डिप्टी सीएम ने सयारा स्थित मां शीतला अतिथि गृह में विभागीय अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।डिप्टी सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए 2012,2014,2017 और 2019 की तरह 2022 में भी पार्टी की भारी जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया।
अयोध्या और काशी वाले बयान और मायावती के ट्विटर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम हर हर महादेव कहते है, जय श्री राम कहते है और जय श्री कृष्ण भी कहते है ।इससे इनको दर्द हो रहा है तो ये दर्द की दवा कही से ले ले ।हम लोग न जय श्री राम कहना छोड़ेंगे न जय श्री शिव कहना छोड़ेंगे ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंदजीत सरोज के “चुनाव न लड़ने की सलाह के बयान पर कहा कि वह अखिलेश यादव को सलाह दे ,उन्होंने अखिलेश यादव को बसपा से गठबंधन की सलाह दी थी और वह हार गए थे,सरोज हमारे सलाहकार नही है ।उन्होंने कहा कि सपा ,बसपा,कांग्रेस और वोटकटवा दल सब मिलकर भी चुनाव लड़ेंगे तो भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है,भाजपा कौशाम्बी की सभी तीन सीटों सहित यूपी में 300 से भी अधिक सीट जीतेगी और सरकार बनाएगी।