कौशाम्बी,
रेसलिंग में इंटरनेशनल खेलने के लिए मदद नही मिलने से मायूस कौशाम्बी के खिलाड़ी को डिप्टी सीएम से मदद की आस,
जहां एक ओर केंद्र सरकार खिलाड़ियों के लिए अनेको प्रकार से मदद कर रही है वही कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के रहने वाले रेसलिंग में अपना, जिले का और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले गोल्ड स्पेशलिस्ट खिलाड़ी स्वराज गुप्ता को इंटरनेशनल खेलने के लिए मदद की आस है लेकिन उसे कही से भी मदद नही मिल पा रही है।कौशाम्बी सांसद और चायल विधायक से कई बार मिले आश्वासन के बाद भी मदद नही मिलने से मायूस खिलाड़ी स्वराज गुप्ता सीएम योगी से मदद की आस लिए लखनऊ भी गया लेकिन सीएम से मुलाकात नही हो पाई।स्वराज गुप्ता ने कई बार रैस्लिंग फाइट में जीत हासिल की है जिसके बाद वर्ल्ड के जाने माने चैम्पियन रह चुके द ग्रेट खली ने भी स्वराज गुप्ता को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया है।इंटरनेशनल रेसलिंग की तैयारी के लिए स्वराज गुप्ता ने चायल विधायक से मदद मांगी थी,जिसके बाद कई बार उसे आश्वासन मिला लेकिन मदद नही मिली।रेसलर स्वराज गुप्ता के पिता सुधीर केसरवानी ने रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र इंजीनियर योगेश मौर्य से मिलकर मदद करने की गुहार लगाई है।मदद के पत्र को लेकर योगेश मौर्य ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी बात डिप्टी सीएम तक पहुचाई जाएगी और उनकी मदद की जाएगी।जिससे रेसलर स्वराज गुप्ता इंटरनेशनल स्पर्धा में प्रतिभाग कर सके।








