सुशील जयहिंद होंगे चायल विधानसभा से समर्थ किसान पार्टी के उम्मीदवार

कौशाम्बी,

सुशील जयहिंद होंगे चायल विधानसभा से समर्थ किसान पार्टी के उम्मीदवार,

समर्थ किसान पार्टी के चायल विधानसभा से सुशील जयहिंद उम्मीदवार होंगे। मनौरी में एक निजी विद्यालय में आयोजित एक कार्यकर्ता बैठक में पार्टी नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी ने उनके नाम की घोषणा की। इस दौरान नव घोषित उम्मीदवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर उन्हें बधाई दी।

इसके पूर्व मौजूद रहे लोगों को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान, नवजवान विरोधी है और ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करना जरूरी है। आगे कहा कि समर्थ किसान पार्टी किसान, मजदूर, गरीब एवं नवजवान के हित के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी है और इस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए हमें लगातार संघर्ष करते रहना है। सुशील जयहिंद चायल विधानसभा के किसानों मजदूरों एवं गरीबों के लिए काफी दिनों से संघर्ष कर रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी की इच्छा है कि चायल विधानसभा से इन्हें विधायक बनाया जाए, इसलिए समर्थ किसान पार्टी ने इन्हे चायल विधानसभा से मैदान में उतारा है।

सुशील जयहिंद ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अजय सोनी ने जिस भरोसे के साथ मुझे चायल विधानसभा से उतारा है, अगर आप सबके सहयोग से मै चुनाव जीतता हूं और विधायक बनता हूं तो पार्टी की विचारधारा के अनुरूप हमेशा किसानों, गरीबो, नवजवानों की लड़ाई सदन एवं सड़क पर लड़ने का काम करूंगा।

इस अवसर पर सुशील जयहिंद को पार्टी नेता अजय सोनी ने समर्थ किसान पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी की विचारधारा के अनुरूप सदैव काम करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन भाई संजय यादव ने किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण मिश्रा, शरत चन्द्र राय, मनोज सोनी, बंसल यादव, शनि यादव, मनोज उपाध्याय, राजन स्वर्णकार, डॉ विपिन वर्मा, राम भवन भारतीय, विजय शुक्ला, अशोक सोनी, वीरेंद्र चौरसिया, शारदा प्रसाद मिश्र, आकाश यादव, वेद प्रकाश यादव, ठाकुर राजवंत सिंह, नीरज केसरवानी आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor