कौशाम्बी
डिस्ट्रिक बार अध्यक्ष से महिला डाक्टर ने की बदसूलूकी, अधिवक्ताओ ने किया हँगामा
संयुक्त जिला अस्पताल मे सैकड़ो की संख्या मे पहुचे अधिवक्ताओ ने जमकर हँगामा और नारेबाज़ी की । अधिवक्ता अस्पताल मे महिला डाक्टर की बदमिजाजी से बेहद नाराज़ थे । आरोप है कि महिला डाक्टर ने बार अध्यक्ष से अपशब्दों का प्रयोग कर बदतमीजी की । जब वह अपनी नातिन का इलाज कराने महिला डाक्टर के पास पहुचे थे । बदमिजाजी से नाराज़ बार अधिवक्ताओ ने अस्पताल परिसर मे घूम घूम का महिला डाक्टर को हटाए जाने की माँग कर नारे लगाए। इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर मे हड़कंप की स्थिति बन गई थी ।
कौशाम्बी माडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी की नातिन प्रिया को ब्लीडिंग की परेशानी थी । जिसका इलाज कराने वह संयुक्त जिला अस्पताल पहुचे । अस्पताल के सीएमएस ने उन्हे महिला डाक्टर रेखा यादव के पास भेजा । डाक्टर के पास भीड़ होने के चलते बार अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी भीड़ को हटा कर सीधे डाक्टर रेखा यादव के पास जा पहुचे और नातिन को देखने और इलाज की बात कही । इस बात से नाराज़ डाक्टर रेखा यादव ने बार अध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुये लाइन मे आने की हिदायत देकर फटकार लगाई । महिला डाक्टर की फटकार से आहात अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी ने बार के अन्य पदाधिकारियों को सूचना देकर अस्पताल मे बुला लिया ।
अध्यक्ष के आवाहन पर चंद मिनट मे सैकड़ो की तदात मे सीनियर जूनियर अधिवक्ता अस्पताल परिसर मे पहुच गए । डाक्टर के चेम्बर, वार्ड व अस्पताल परिसर मे वकीलो ने जमकर हँगामा कर नारेबाज़ी की । बार अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी ने बताया, वह सुबह अपनी नातिन प्रिया का इलाज कराने डाक्टर रेखा यादव के चेम्बर मे पहुचे । जिसे देखने के बजाय डाक्टर ने उन्हे कहा कि इसे बाहर किसी अन्य डाक्टर को दिखाने कि बात कही । जिस पर उन्होने सीएमएस डॉ दीपक सेठ का हवाला दिया। जिस पर डाक्टर रेखा यादव ने उन्हे अपमानित करने का प्रयास किया । सीएमएस को उन्होने प्रार्थना पत्र देकर डाक्टर रेखा यादव को हटाए जाने कि माँग की है ।