भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में 24 सूत्रीय मांगों के प्रति सरकार की शिक्षकों के साथ हो रहे वादा खिलाफी के विरोध में  शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

कौशाम्बी

भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में 24 सूत्रीय मांगों के प्रति सरकार की शिक्षकों के साथ हो रहे वादा खिलाफी के विरोध में  शिक्षकों ने किया प्रदर्शन,

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ कार्यकारिणी द्वारा पूर्व निर्धारित 24 सूत्रीय मांगों के प्रति सरकार  की शिक्षकों के साथ हो रहे वादा खिलाफी के विरोध में  प्रो. राजेंद्र सिंह (उर्फ  रज्जू भैया ) राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज से संलग्न भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय , भरवारी के प्रांगण में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक –  शिक्षिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया। महाविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्षा डॉ. रूबी चौधरी ने बताया कि  महाविद्यालय के अध्ययन अध्यापन  को सामान्य रूप से जारी रखते  हुए यह धरना प्रदर्शन  23 दिसंबर ,2021 तक जारी रहेगा।  उन्होंने यह भी बताया कि यदि सरकार  शिक्षकों के मांगों  के प्रति सकारात्मक  रुख नहीं अपनाती है तो धरना प्रदर्शन को बड़े आयाम पर  ले जाते हुए 24 दिसंबर,2021 को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर और 03 जनवरी, 2022 को सामुहिक अवकाश पर जाते हुए राज्य विधान सभा का घेराव किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor