कौशाम्बी,
दबंगो द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने एवम कार्यवाई नही होने से नाराज परिवार ने डीएम कार्यालय पर शुरू की भूख हड़ताल,
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पभोशा के बक्शी का पूरा गांव के रहने वाली सावित्री देवी परिवार सहित डीएम कार्यालय के बहरभूख हड़ताल पर बैठ गई।जबरन जमीन पर कब्जा किये जाने ,पति को बंधक बनाकर रखने एवम शिकायत के बावजूद कार्यवाई नही होने से नाराज परिवार ने डीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।पीड़िता सावित्री देवी ने बताया कि उसके देवर ने जमीन पर कब्जा कर लिया और शिकायत के बाद भी कार्यवाई नही हो रही है।कार्यवाई नही होने से नाराज होकर आज डीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठे है ।जबतक कार्यवाई नहो होगी भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।








