कौशाम्बी,
डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा,बड़ा हादसा टला,ग्रामीणों ने जमकर लुटा डीजल,
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडर गांव के पास हाइवे पर प्रयागराज से चित्रकूट जा रहा डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया,सड़क पर अचानक जानवर आने से अनियंत्रित होकर डीजल टैंकर पलट गया,डीजल का टैंकर पलटते ही लोगो की भीड़ लग गई,ग्रामीण डीजल को डिब्बो में भरकर ले गए,हजारो लीटर डीजल ग्रामीण डिब्बो में भरकर ले गए,सूचना पर पहुची पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कराया।
गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ,हादसे में टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए,पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।