कौशाम्बी,
सीएम योगी आदित्यनाथ का कौशाम्बी दौरा कल,तैयारियों का आईजी ने किया निरीक्षण
यूपी के कौशांबी ज़िले में मंझनपुर डायट मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनविश्वास यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मंझनपुर स्थित डायट मैदान में जनविश्वास यात्रा में शामिल लोगों को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए ज़िला प्रशासन और पार्टी के लोग तैयारियों में जुटे है। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर हेलीकाप्टर से ओसा मंडी समिति में आएंगे। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल डायट मैदान में लोगो को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री लगभग 3 सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की परियोजनाओं का शिलान्यास एवम लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज परिक्षेत्र के आईजी राकेश कुमार सिंह डायट मैदान पहुचे और ज़रूरी दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीएम सुजीत कुमार, एसपी राधेश्याम विश्कर्म, एएसपी, सीओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।