कौशाम्बी,
डीएम ने पीएम आवास योजना, पेंशन एवं पीएम सम्मान निधि योजना से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का सर्वे करा कैम्प का आयोजन कर लाभान्वित करने के दिये निर्देश,
डीएम सुजीत कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी को जिन पात्र किसानो को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, सर्वे कराकर उन सब किसानां की सूची तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों एवं सी0एस0सी0 से समन्वय बनाकर 30 दिसम्बर, 31 दिसम्बर एवं 01 जनवरी को न्याय पंचायतवार/विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन कर छूटे हुए पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाय।
डीएम ने पी0ओ0 डूंडा को नगर पालिका परिषद मंझनपुर एवं भरवारी के विस्तार में शामिल गॉवो सहित सभी नगर पंचायतां में जिन पात्र लोगों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उन सभी का सर्वे कराकर 03 दिन के अन्दर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इन्हें शीघ्र लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी अपात्र को योजना का लाभ न मिलने पाये। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक लाभान्वित किये गये लाभार्थियां की सूची सम्बन्धित मा0 विधायकगणां को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियां की सूची का एक बार पुनः सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को अभी तक जिन पात्र दिव्यागों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, उन सभी का सर्वे कराकर सूची तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी को पेंशन से शीघ्र लाभान्वित किया जाय तथा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाय तथा ट्राई साइकिल योजना की पात्रता रखने वाले सभी दिव्यांगो की सूची तैयार कर लाभान्वित किया जाय। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी एंव जिला प्रोबेशन अधिकारी को वृद्धा एवं विधवा पेंशन योजना से छूटे हुए पात्र लोगों का सर्वे कराकर सूची तैयार कर शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से छूटने न पाये। उन्हांने डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि धान खरीद केन्द्र पर किसानों को कोई परेशानी न होने पाये तथा केन्द्रों पर बोरों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी एवं ओ0एस0डी0 डिप्टी सीएम विनीत वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।