कौशाम्बी,
ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने मारी DCM में टक्कर, प्याज लदा DCM पलटा,
कोखराज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प के पास हाइवे पर ओवर टेक कर रहे DCM ट्रक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी ,टक्कर इतनी तेज थी कि प्याज लदी DCM ट्रक हाइवे पर पलट गया,DCM ट्रक सैनी की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रहा था ।हादसे में किसी को चोटे नही आयी हैं।वही ट्रक चाक टक्कर मारने के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची कोखराज थाना पुलिस ने DCM ट्रक को साइड लगवाकर हाइवे का रास्ता सही करवाया।








