भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी के छात्रों ने खो खो में लगाई जीत की हैट्रिक

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी के छात्रों ने खो खो में लगाई जीत की हैट्रिक,

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रतापगढ़ में सोमवार को हुई अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी की टीम ने जीतकर खिताबी शील्ड पर कब्जा कर लिया।भवन्स मेहता बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के सामने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के हौसले पस्त रहे। मैच में भवन्स मेहता टीम का दबदबा रहा। खो खो बालक वर्ग का फाइनल मैच भवन्स मेहता और राजकीय महाविद्यालय सांगीपुर के बीच तथा बालिका वर्ग में भवन्स मेहता और एम.एम कॉलेज काला काकर के बीच खेला गया। जिसमे भवन्स मेहता बालक वर्ग ने 5-1 और बालिका वर्ग 11-1 अंकों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

जिनमे बालक वर्ग में कप्तान पंकज,पवनेश,अभिषेकदुबे,शोहित,अवधेश,राजू
तथा बालिका वर्ग में कप्तान मनीषा, सपना ,आस्था, कृति, हेमा ,पूनम ,शैलजा ,नेहा ,पुष्पा आदि ने अपने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया वही भवन्स मेहता के प्राचार्य डॉ प्रबोध श्रीवास्तव उप प्राचार्या डॉ रूबी चौधरी सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ में खेल प्रभारी डॉ श्रद्धा तिवारी और डॉ योगेश मिश्रा ने अग्रिम बधाई दी टीम मैनेजर डॉ लक्ष्मीकांत मिश्रा डॉ दीपक और मुख्य कोच अंशु साहू तथा सेलेक्टर सुनीत यादव ने टीम की तारीफ करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor