कौशाम्बी,
सूने घर मे चोरो ने की लाखों की चोरी,ग्रामीणो ने दौड़ाया,चोर ने गृहस्वामी को मारी गोली,
कोखराज थाना क्षेत्र के बेलहा में चोरो ने ससुराल गए दंपत्ति के घर मे घुसकर लाखो का माल पार कर दिया,चोरो ने घर के अंदर बक्से में रखे लाखो के गहने और 20 हजार नगद पार कर दिया, चोरी के दौरान घर के बगल में रह रहे परिजनों में जगहट हो गई।जगहट होने पर चार चोर फरार हो गए जबकि घर के अंदर घुसे एक चोर को लाल चंद्र ने पकड़ लिया,फायरिंग में लाल चंद्र को गोली लग गई, सूचना पर पहुची कोखराज थाना और भरवारी चौकी पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।