कौशाम्बी,
झाड़ियों में नवजात का शव मिलने से मचा हड़कंप,
यूपी सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की तर्ज पर बालिकाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं ,लेकिन जागरूक जनता में इस बात की जानकारी नहीं पहुंच रही है जिसके चलते गुरुवार को मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोरो पुल के पास एक झाड़ी में नवजात शिशु का शव मिलने से सरकार का दावा खोखला साबित हो गया। प्रदेश सरकार नारी शक्ति करण के साथ-साथ महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है वहीं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की तर्ज पर बालिकाओं के लिए शादी विवाह से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठा कर उन्हें कामयाब बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन नाजायज गर्भधारण करने वाली महिलाओं को इस जागरूकता से कोई लेना देना नहीं है।








