कौशाम्बी,
नोडल अधिकारी ने परसरा में निर्माणाधीन बस स्टैंड का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण एवम समय से कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश,
यूपी के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवम जनपद के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा में निर्माणाधीन बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान परियोजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय। उन्होंने निर्माण कार्य से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक अभियंता को काम कर रहे मजदूरों व उनके परिवारों को आधारभूत सुविधा-भोजन, पेयजल एवं शौचालय आदि सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके, इस पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मजदूरों का कोविड-19 टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिये।